गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में मासूम की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास एनएच 28 पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक मासूम की जान चली गई।
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के के सोनबरसा गांव निवासी सुरेन्द्र यादव का बेटा टुनटुन खेलते-खेलते अचानक सड़क से गुजर रहे एक कार की चपेट में आ गया। घटना के बाद गाड़ी चालक बच्चे को पीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने टुनटुन को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के ख़बर के बाद ग्रामीणों की भीड़ एनएच पर जुट गई। घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही जिससे वाहनों का आवाजाही कुछ देर तक ठप रहा। घटना के सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच गाड़ी को जब्त कर लिया एवं लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर सड़क से जाम को हटाया।