गोपालगंज में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका बहाली में धांधली के विरुद्ध हुआ प्रददर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर प्रखंड मुख्यालय व प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनवाड़ी सेविका सहायिका बहाली में धांधली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य रविरंजन उर्फ विजय बहादुर यादव ने की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बैकुण्ठपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सेविका सहायिका बहाली के नाम पर अवैध तरीके से पैसे की बसुली की जा रही है। मेधा सूची में वरीय स्थान होने के बावजूद आवेदकों को डरा धमका कर लाखों लाख रुपये की वसूली की जा रही है। जिला परिषद सदस्य रविरंजन उर्फ विजय बहादुर यादव ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो बाध्य होकर जिला पदाधिकारी के समक्ष भुख हड़ताल किया जाएगा।
प्रदर्शन में रवि सिंह, रामजनम प्रसाद यादव, जासर सिंह, बिट्टु सिंह, विनोद कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, हरिश कुमार सिंह, विकास कुमार गिरी, साहेब हुसैन, उषा देवी, रामावती देवी, बालमुकुंद सिंह, मितलाल गुप्ता, सहेदल प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।