गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब समेत दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुहौना पुल के समीप वाहन जांच के दौरान 180 बोतल देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर यादव सोमवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान दुहौना पुल के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी।तभी एक बाइक पर सवार दो लोग बीच में बोरा रखे आते दिखाई दिए।जिन्हें बल के सहयोग से घेरा में लिया गया। जब बोरे की तलाशी ली गई तो 180 बोतल कुल मात्रा 36 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब एवं बाइक को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन जेल भेज दिया। वही गिरफ्तार शराब तस्कर यूपी के पटहेरवा थाना क्षेत्र के लक्षिया देवरिया निवासी दुर्गेश यादव एवं बरदाहा निवासी चुन्नू पांडेय बताए जा रहे है।