गोपालगंज में नवजात बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब बुधवार की दोपहर प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गयी। मृत नवजात शिशु के आक्रोशित परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया एवं पुरे तरह से कार्य को बाधित कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है की सिरसा मानपुर गांव के शंभुनाथ साह ने अपनी पत्नी मीरा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की सुबह बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। करीब ग्यारह बजे मीरा देवी ने बच्ची को जन्म दिया। जन्म के कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। जिसके कारण नवजात शिशु की उचित देखभाल एवं इलाज नहीं हो सकी। डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा भी किया। आक्रोशित परिजन तत्काल दोषी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
शंभुनाथ साह ने आरोप लगाया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार को आवास से बुलाया गया था। लेकिन वे समय से नहीं पहुंचे थे। वही दूसरी तरफ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने मृत नवजात के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु के सिर में चोट की शिकायत थी। लेकिन तब तक शिशु की मौत हो गई।
हंगामे की सूचना पाकर बाद में पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस ललन सिंह, रियाज हुसैन ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा- बुझाकर शांत कराया, तब जाकर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा सुचारु हो सका।