गोपालगंज में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के घुस की मांग से परेशान रिटायर्ड प्राचार्य
गोपालगंज भवन निर्माण के आवंटित राशि को लेकर जबरन 50 हजार रूपये की मांग और प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, पंचदेवरी के सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता एवं पंचदेवरी के बीईओ मुजफ्फर इमाम के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाट पोइयाँ के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बृज किशोर तिवारी ने किया है।
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि वर्ष 2011 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाट पोइयाँ में भवन निर्माण हेतु तीन लाख रुपए प्राप्त हुए थे, जिसे तात्कालीन प्रधानाध्यपक बृज किशोर तिवारी ने शिक्षा समिति के खाते में जमा करा दिया था। बाद में भवन निर्माण के लिए करीब एक लाख 32 हजार रूपए की सामग्री खरीदी गई। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने विद्यालय की जमीन को अपनी जमीन बताकर विद्यालय निर्माण में व्यवधान उत्पन कर दिया, जिससे विद्यालय का भवन निर्माण नहीं हो सका। इसकी सूचना उन्होंने अंचल पदाधिकारी को दी। लेकिन अंचल पदाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। तबतक वहां रखी गई भवन निर्माण सामग्री भी बर्बाद हो गई। इधर 3 अगस्त 2017 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नोटिस भेजकर भवन निर्माण का बकाया चार लाख रुपए जमा करने का निर्देश सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दिया। उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों से मिल कर भवन निर्माण के लिए स्वीकृत तीन लाख रुपया जमा करने की अनुमति देने की गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। बाद में उन्हें कार्यालय पर बुलाकर सुधार करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई और इंकार करने पर उंहें प्रताड़ित कर चैंबर से निकाल दिया गया।