गोपालगंज के बैकुंठपुर में जन वितरण प्रणाली के दूकानदारों ने चावल उठाव से किया इंकार
गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर प्रखंड के तकरीबन सनतानवे जन वितरण प्रणाली के दूकानदारों ने गोदाम प्रबंधक द्वारा घटिया चावल आपूर्ति करने का विरोध कर चावल उठाव करने से इंकार कर दिया. जनवितरण प्रणाली के दूकानदारों ने बिहार राज्य खाद्य निगम के बैकुण्ठपुर गोदाम के प्रबंधक को घंटो घेरे रखा.
जनवितरण प्रणाली दूकानदार संघ के बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि घटिया चावल की आपूर्ति का खामियाजा डीलरों को भुगतना पड़ता है. लाभुक सड़ा चावल लेने से इंकार कर रहे हैं. वही एक अन्य जनवितरण प्रणाली के दूकानदार ने चावल को घटिया दिखाते कहा कि ऐसे चावल से बीमारी हो सकती है.
बिहार राज्य खाद्यनिगम के गोदाम प्रबंधक ने कहा कि घटिया चावल नही दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि उन्हे खाना होगा तो वे भला ऐसा चावल क्यों खायेंगे. वे तो बाजार का चावल खायेंगे.