बिहार ब्लड डोनर टीम के सदस्यों ने रक्तदान कर किडनी व लिवर मरीज की बचाई जान
बिहार ब्लड डोनर टीम के सदस्यों ने सोमवार को किडनी व लिवर के चार मरीजो की जान बचाने के लिए रक्तदान कर मसीहा साबित हुए है। बतातें चलें कि सोमवार को तीन भर्ती मरीज व एक दुर्घटनाग्रस्त युवक को रक्त की अति आवश्यकता थी । डॉक्टरों ने तुरंत रक्त उपलब्ध करने को कहा था । इसकी सूचना बिहार ब्लड डोनर टीम के सदस्यों को मिली ।
बतातें चलें की सदर अस्पताल गोपालगंज में गोपालगंज निवासी तारिक खान ने बरारी हरकेश निवासी महिला किडनी मरीज कमर सुल्ताना के लिए डायलिसिस हेतु एक यूनिट रक्तदान किया । वहीं जगमलवां निवासी मो शकील ने रामचंद्रपुर निवासी मरीज नसीमा खातून के लिए एक यूनिट व रामचंद्रपुर निवासी नसरुद्दीन आलम ने सेमरा निवासी मरीज शमशाद आलम के लिए रक्तदान किया । वहीं पटना पारस अस्पताल में दुर्घटना में घायल युवक खगड़िया का कमलेश प्रसाद को सुल्तानपुर निवासी मो आमिर ने रक्तदान कर मिशाल कायम किया है ।
मौके पर टीम के शाह आलम , अफाक खान , डॉ फैजुद्दीन अहमद , अनवर अली, नसीम अनवर , मेराज आलम , मो शाहिद सिद्दीक़ी , शादमान अली , वसी अनवर , नौशाद खान सहित अन्य मौजूद थे ।