गोपालगंज के बैकुंठपुर में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन, 275 लोगो की हुई जाँच
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के मड़वा गांव में शनिवार को आयोजित विभागीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीज उमड़ पड़े। उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गोपालगंज के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समित के आदेश के आलोक में मड़वा गांव में स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र पर शनिवार को आयोजित किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह में आयोजित किया जाता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने स्वास्थ्य शिविर के लिए डॉ. आफताब आलम, डॉ. मनीष कुमार, स्वास्थ्यकर्मी एएनएम रीना कुमारी एवं अखिलेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 275 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें जरूरत की मुफ्त दवाइयां दी गईं। शिविर में विशेषकर वैसे लोग, जिन्हें चलने में परेशानी होती थी, उन्होंने आसानी से अपनी जांच करा ली। शिविर में उपस्थित बच्चों महिलाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आफताब आलम ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज उपस्थित थे। इसके अलावा 7 गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ चर्म रोग, खांसी, बुखार तथा डेंटल रोग से परेशान मरीजों को भी देखा गया। सभी मरीजों को जांच के बाद अखिलेश कुमार द्वारा उपयुक्त दवा का भी वितरण किया गया।