खेल

हार के बाद धोनी ने गेंदबाजों के सर फोड़ा ठीकरा

अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाखुश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि इस तरह की गेंदबाजी के रहते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 रन का स्कोर पर्याप्त नहीं है। धोनी ने दूसरे वनडे में सात विकेट से मिली हार के बाद कहा कि लगता है कि हमें बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए और रन बनाने होंगे। लगातार दो मैचों में 300 रन बनाना अच्छी बात है लेकिन अगर हमारे गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें तो हमें 330 से अधिक रन बनाने होंगे।

भारत के आठ विकेट पर 308 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीयों ने 12 वाइड गेंदें फेंकी। धोनी ने कहा कि अधिकांश वाइड गेंदें स्विंग के कारण नहीं थी। गेंद पुरानी होने के बाद भी वाइड गेंदें डाली जा रही थी। जब हमें दबाव बनाना चाहिए था, तब हमने वाइड गेंदें डाली। स्पिनरों ने फिर भी बेहतर प्रदर्शन किया।

यह पूछने पर कि लगातार दो हार के बाद टीम का मनोबल कैसे बढ़ाएंगे, धोनी ने कहा कि मनोबल ऊंचा है। हमें कुछ शॉट और खेलने होंगे। अगर कई विकेट गंवाएं तो हमारा नुकसान होगा। हमें दबाव लिए बिना खेलना होगा लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए 330 या अधिक का स्कोर खड़ा करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!