विराट कोहली के कमाल से महामुकबले में भारत ने पाकिस्तान को दिया शिकश्त
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गये T20 World Cup के सुपर-10 मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदोलत पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 119 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाते हुए 37 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली।
एक बार फिर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ना हारने का रिकॉर्ड बना रहा। इस मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
खराब मौसम की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और ओवर्स कम कर मैच सिर्फ 18-18 ओवर्स का कर दिया गया। भारत में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने काफी धीमी शुरुआत करते हुए पहले पांच ओवर में सिर्फ 24 रन बनाये। रन गति को बढ़ाने के चक्कर में पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरने लगे। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर में 67/3 था लेकिन उमर अकमल(22) और शोएब मालिक(26) ने पाकिस्तान को 118 के स्कोर तक पहुंचाया।
119 रन के लक्ष्य के पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और शुरुआती 3 विकेट महज 23 रन पर खो दिये लेकिन उसके बाद विराट कोहली(55*) और युवराज सिंह(24) ने स्थिति को संभालते हुए 61 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को संकट से उबारा। युवराज सिंह का विकेट गिरने के बाद कप्तान धोनी(13*) आये और कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।