अब नौंवी क्लास में होगा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन
बिहार राज्य की शिक्षा व्यवस्था की देशभर में निंदा की जाती रही है। खासकर जब से वो नकल करने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल हुआ है तब से। यही कारण है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
फैसले के अनुसार वर्ष 2016 से नौवीं कक्षा में ही 10वीं के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा। इसकी सूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड ने राज्य के सभी डीईओ को इस संबंध में पत्र भेज दिया है। यह पत्र 13 जनवरी को ही जारी किया गया है।
फैसले का पहला वर्ष होने के कारण वर्ष 2016 में नौवीं और 10वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन होगा। 10वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 2017 में होगी। उनका पंजीयन मई-जून में कर लिया जाएगा। वहीं, नौवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा वर्ष 2018 में होगी। इसका पंजीयन जुलाई-अगस्त में होगा।