नीतीश सरकार ने दिया जनता को मंहगाई की मार , दुगुना से भी ज़्यादा किया टेक्स
बिहार सरकार ने सारी लक्जरी सामानो पर टैक्स मे काफ़ी बढ़ोत्तरी की है | केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई का ठिकरा फोड़कर महागठबंधन को जीत दिलाने वाले नीतीश कुमार ने लोगों को जोर का झटका धीरे से दिया है| खाने पीने, सजने-संवरने, कपड़ा समेत इलेक्ट्रॉनिक्स समानों पर पांच से साढ़े 13 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ा दिया गया है |
डिब्बा बंद ब्रांडेड खाद्य सामग्रियों जैसे नमकीन, कचौड़ी, चनाचुर, भुजिया, मिक्चर, मुंगफली, आलू चिप्स आदि पर 13.05 प्रतिशत टैक्स बढ़ाया है |यूपीएस, सुखा मेवा, ऑटो पार्ट्स, बैट्री पार्ट्स, परफ्यूम, साज-सज्जा की सामग्री, केश तेल पर टैक्स पांच फीसदी से बढ़ाकर 13 फीसदी कर दिया गया है | कॉस्मेटिक्स में उपयोग होने वाली दवाइयों पर भी 8.5 प्रतिशत टैक्स का इजाफा हुआ है |
2,000 रुपए से महंगी साड़ियों और पांच सौ रुपए मीटर से ज्याद महंगे कपड़े पर पांच फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. इसके अलावा 500 रुपए से ज्यादा महंगी मिठाईयों पर 13.5 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया गया है |नीतीश सरकार की इस फैसले से जनता बिल्कुल भी खुस नही होगी |
पहले टैक्स 5 प्रतिशत लगता था , लेकिन अब 13.5 प्रतिशत लगेगा | इस तरह से 8.5 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है जो दुगुने से भी कम है |