गोपालगंज के एनएच 28 पर कोईनी ब्लॉक के समीप बस-टेम्पो में हुई जबरदस्त टक्कर
गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के एनएच 28 कोईनी ब्लॉक के पास बस और टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार 12 वर्षीय किशोर भी चपेट में आ गया. किशोर समेत सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार किशोर की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
गौरतलब है की गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरैया गांव निवासी बिंदा राम का 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार साइकिल द्वारा नेशनल हाईवे 28 के बगल से जा रहा था. उसी समय लव कुश नामक बस मोहम्मदपुर की तरफ़ से आ रही थी. नेशनल हाईवे 28 कोईनी ब्लॉक के पास बस ने टैम्पू को टक्कर मार दी. इस हादसे में अमन कुमार के साइकिल को भी टक्कर लगी जिससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. वही दूसरी तरफ़ टैम्पू सवार सभी सवारियों को हलकी फुलकी चोटे आई. मौके का फ़ायदा उठाते हुए बस चालक मौके पर से बस को लेकर गोपालगंज के तरफ़ भागने लगा. ग्रामीणों ने जब बस का पीछा किया तो बस चालक ने बस को थावे थाना के अंदर खड़ा कर के फ़रार हो गया. दूसरी तरफ़ स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अमन को सदर असपताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.