साक्षी महाराज ने गोरखपुर में मासूमों की मौत को बताया ‘नरसंहार’
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में हुए 60 से ज्यादा मौतों को नरसंहार बताया है. उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत सिर्फ मौत नहीं, बल्कि नरसंहार है.
साक्षी महाराज ने कहा कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत सामान्य नहीं मानी जाएगी. एक-दो मौतें ही सामान्य होती हैं, इतनी नहीं, यह नरसंहार है. बच्चों की मौत आॅक्सीजन आपूर्ति न होने की वजह से हुई. भुगतान न होने की वजह से आॅक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बंद की गई, इसके चलते यह भयावह स्थित हुई.
साक्षी महाराज ने कहा कि मैंने सीएम योगी से कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, जिससे प्रदेश में दोबारा ऐसी घटना नहीं घट सके.