स्वतंत्रता दिवस तक फौजियों के परिजन किराया दिये बिना करेंगे हवाई यात्रा
स्वतंत्रता दिवस पर भारत के सुऱक्षाबलों ने एक अनोखा उपहार दिया है. एअर इंडिया ने कहा है कि 15 अगस्त तक सशस्त्र बलों के साथ हवाई यात्रा करने वाले एक व्यक्ति को बेसिक किराया नहीं देना होगा. एअर इंडिया ने बताया कि साथी यात्री को केवल टिकट पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. कंपनी की यह योजना घरेलू उड़ानों की इकोनॉमी क्लास के लिए ही है.
एयर इंडिया की तरफ से 15 अगस्त यानी इंडिपेंडेंस डे के मौके पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं. एयरइंडिया की तरफ से इसे उनका अबतक का सबसे बेस्ट ऑफर बताया जा रहा है. इसमें 9 से 15 अगस्त के बीच टिकट बुक करवाने वाले को भारी छूट है . घरेलू फ्लाइट पर सबसे कम किराया 1199 रुपए है और विदेश की सबसे सस्ती फ्लाइट 15999 रुपए है. इस ऑफर में जो कोई घरेलू फ्लाइट की टिकट बुक करवाएगा उसे 22 अगस्त से 30 सितंबर के बीच भेजा जाएगा और विदेश जाने की इच्छा रखने वालों को 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच जाने का मौका मिलेगा. लेकिन हर जगह का किराया अलग-अलग है. जानिए ऑफर में कहां से कहां पर कितने रुपए में जाया जा सकता है-
घरेलू फ्लाइट पर ये हैं ऑफर
बैंगलूरू से चैन्नई: 1199 रुपए
दिल्ली से लखनऊ: 1499 रुपए
दिल्ली से मुंबई: 2599 रुपए
दिल्ली से बैंगलूरू: 3299 रुपए
दिल्ली से कोयम्बटूर: 3799 रुपए