गोपालगंज सदर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड को तीन माह से नहीं मिला वेतन, भुखमरी के कगार पर
गोपालगंज सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का काम कर रहे करीब 15 सिक्यूरिटी गार्डों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। जीवन यापन करने के लिए भी अब यह गार्ड परेशान हैं। इससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वेतन न मिलने से गार्डो को परिवार का खर्च चलाने में भी मुश्किल पेश आ रही है। जुलाई माह भी करीबन आधा खत्म होने को आ गया है, लेकिन वेतन मिलने की आस अभी भी कोसों दूर है।
ईलाईट फैलकन प्राईवेट सिक्योरिटी कंपनी ने 15 सिक्योरिटी गार्ड गोपालगंज सदर अस्पताल में काम करते है। जो प्रतिदिन तीन शिफ्टों में 8 घंटे की ड्यूटी करते है। सिक्योरिटी गार्ड को तीन माह का वेतन नहीं मिला है। जिसके वजह से सभी गार्ड भुखमरी के कगार पर पहुँच गए है। सिक्योरिटी गार्ड प्रभारी सुभाष राम का कहना है की इस समस्या का उन्होंने कई बार अस्पताल प्रशासन को अवगत करवाया है लेकिन किसी ने भी कभी इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया है, जिसके फलस्वरूप हम लोग इस कागार पर आ गए है की हम लोग दो वक़्त की रोटी तक खाने को मोहताज हो गए है। उन्होंने ने कहा की अगर हमें सैलरी नहीं मिली तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और हम सभी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाएँगे जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार होगा।