देश

सरकार ने GST दरों की जानकारी के लिए GST Rate Finder मोबाइल ऐप किया लॉन्च

GST की दरों को लेकर लोगो के अंदर अलग अलग भ्रम है. दरों को लेकर लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की ओर से लॉन्च किए गए इस ऐप का नाम जीएसटी रेट फाइंडर दिया है.

जीएसटी रेट फाइंडर ऐप में जीएसटी लागू होने के बाद वस्तुओं और सेवाओं की नई दरों की जानकारी मुहैया कराई गई है. इस ऐप को शुरू करने के साथ ही बताया गया कि ये सामान्य ऐप की तरह ही है जिसमें वस्तुओं और सेवाओं की नई दरों की पूरी जानकारी दी गई है.

इस ऐप के जरिए जीएसटी दरों को अलग-अलग कैटेगरी से भी जाना जा सकता है या फिर पूरी लिस्ट देखा जा सकता है. अगर आप किसी खास वस्तु एवं सेवा पर लागू जीएसटी दर की जानकारी पाना चाहते हैं तो इस ऐप में सर्च का विकल्प भी दिया गया है.

इस नए ऐप के जरिए जीएसटी की नई टैक्स दरों को लेकर व्यापारियों और उपभोक्ताओं के कन्फ्यूजन को दूर करने में आसानी होगी. आपको बता दें कि 30 जून की आधी रात से यानी 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!