कानपुर की दस साल की अदिति को मोदी ने कहा Thank you
उत्तरप्रदेश के कानपुर की रहने वाली 10 साल की अदिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा की गई पहल की तारीफ करते हुए खत लिखते हुए नहीं सोचा होगा कि उसे उसके खत का जवाब मिलेगा। लेकिन पीएम मोदी ने अदिति के खत का जवाब देते हुए उसका शुक्रिया अदा किया है।
खत का जवाब मिलने से खुश अदिति ने कहा कि वे प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कामों पर अपने विचार खत के माध्यम से उन तक पहुंचाती रहेंगी। अदिति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने उनके द्वारा देश में लॉन्च की गई स्कीम्स के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था। इन स्कीम्स से बदलाव आ रहा है। यह खत मुझे 11 अप्रैल को मिला था और मैं बहुत खुश हूं।’
अदिति ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खत का जवाब देंगे। अपने सुझाव लगातार पीएम मोदी को भेजते रहने की बात करते हुए अदिति ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि वे राष्ट्र के लिए काम करते रहें और हमें सकारात्मक शिक्षाएं देते रहें।’
अदिति की मां अपनी बेटी की लेखन की स्कील्स को लेकर हैरान हैं और कहा कि उन्हें नहीं पता था उनकी बेटी को सरकार द्वारा किए जाने वाले काम को इतनी अच्छी जानकारी है। साथ ही अदिति की मां ने बताया, ‘हमें जवाब मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अदिति ने अच्छे से लिखा था। उसने देश में लॉन्च की गई स्कीम्स और अपने स्कूल के बारे में लिखा था।’