एसपी से मांगी 80 लाख की रंगदारी, थाना उड़ाने की धमकी दी, गिरफ्तार
औरंगाबाद के एसपी बाबूराम से नक्सलियों के नाम पर एसएमएस भेजकर 80 लाख रुपये की लेवी मांगी गई। अपराधी ने लेवी नहीं देने पर जम्हौर थाना को उड़ा देने की धमकी भी दी। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक कुमार जम्हौर थाना स्थित कुड़वा गांव का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
एसपी बाबूराम ने बताया कि जिस मोबाइल एवं सिम से एसएमएस किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है। दीपक ने मोबाइल नंबर 9771644281 से 14 अप्रैल को एसएमएस कर पैसे मांगे थे और नहीं देने पर थाना उड़ा देने की धमकी दी थी। गिरफ्तार आरोपी ने नक्सली एरिया कमांडर अनिल यादव के नाम से एसएमएस भेजा था।
पुलिस जांच में पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से एसएमएस आया था, वह 13 अप्रैल को गुम हो गया था। यह मोबाइल एवं सिम आरोपी दीपक को मिल गया था। उसने अनिल यादव को पूर्व दुश्मनी के चलते फंसाने की नीयत से धमकी भरा एसएमएस भेजा था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दीपक ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि पूर्व में अनिल के साथ उसका झगड़ा हुआ था। उसे फंसाने के लिए ऐसा किया है।