हाजीपुर में ट्रेन में छापेमारी के दौरान 175 विदेशी शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी क्या लागू हुई उसके बाद से शराब तस्करों की बांछे खिल गई है। तस्करी के लिए पहली पसंद ट्रेन है और शराब तस्कर आए दिन ट्रेनों में शराब की खेप लेकर बिहार में आ रहे हैं। जीआरपी पुलिस ने एक बार फिर ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। गुप्त सुचना के आधार पर की गयी छापेमारी में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब की ये खेप पकड़ी गयी है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की रात्रि में सुचना मिली की चंडीगढ़ डिब्रूगढ ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाई जा रही है।
इसकी पुष्टि के बाद ट्रेन के बोगी नंबर एस 6 के बर्थ नबर 3,4 और 5 बैठे ट्रेन यात्रियों के सामान की तलाशी ली गयी। तो उनके पास से 175 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरग्तार किये गए आरोपियों की पहचान भागलपुर के सुल्तानपुर निवासी जगदीश सिह , विजय साह और चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया।