गोपालगंज से घर जा रहे बाइक सवार युवक को जमुनहां में ट्रक ने रौंदा, हुई मौत
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां कटेया मुख्य पथ के जमुनहां के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृत युवक गोपालगंज से अपनी बहन को पहुंचाकर अपने घर वापस कटेया लौट रहा था। घटना बीती रात की बतायी जाती है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटेया बाजार के वार्ड संख्या 4 निवासी झूलन देवान का 25 वर्षीय पुत्र जावेद गोपालगंज अपनी बहन को छोडऩे के लिए गया हुआ था। बाइक से बहन को गोपालगंज पहुंचाकर रात्री में ही वहां से अपने घर के लिये निकल गया। उसकी बहन ने भाई को रात हो जाने की बात कह कर बहुत ही रोकने की कोशिश भी की थीं पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। जावेद ने अपनी बहन की एक न सुनी और अपनी बाइक लेकर घर के लिये निकल पड़ा। जावेद जैसे ही जमुनहां बाजार के समीप पहुंचा कि किसी तेज रफतार ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। वहीं घटना के कुछ देर बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे मृत पड़े युवक की सूचना पड़ोस के लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके घर वालों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही घरवाले घटनास्थल पर पहुंचकर रोने- बिलखने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।
घर का कमाउ पुत्र था जावेद
झूलन देवान के बेटों में जावेद बडा ही मिलनसार व हंसमुख स्वभाव का धनी था। परिवार के लिये वह सबसे कमाउ पुत्र था। जावेद के दो बेटे एवं एक नन्हीं सी बेटी है। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर लोगों का तांता लग गया । सभी लोग इस दुख की घड़ी में परिवारवालों को सांत्वना दे रहे थे।