गोपालगंज जिला के थावे देवी हाल्ट के समीप एक 20 वर्षीय युवक का मिला शव
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के थावे देवी हाल्ट व वृन्दाबन ढाला के बीच बुधवार के दिन रेलवे ट्रेक के किनारे एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। अज्ञात शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड लग गयी। इसकी सूचना ग्रामींणों ने जीआरपी को दी । घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी प्रभारी अरुण देव राय घटनास्थल पर पहुंचे ।
उन्होनेें बताया कि सुबह में जानकारी मिली की बृंदावन ढाला और देवी हाल्ट के बीच रेलवे ट्रेक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड मिला है जिससे मृतक की पहचान सिवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के कैथू टोला निवासी केदार नाथ मिश्रा के पुत्र दिलिप कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।