गोपालगंज में रेस्टोरेंट में आई युवती के साथ बदसलूकी, युवती ने काटा जमकर बवाल
गोपालगंज शहर के घोष मोड़ पर स्थित मिर्ची नामक रेस्टोरेंट में खाना खाने आई एक युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा बदसलूकी तथा मारपीट करने के बाद युवती ने जमकर बवाल काटा। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया। इस घटना को लेकर युवती ने नगर थाना में शिकायत दर्जा कराया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से इस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के कंकड़बाग निवासी रागनी सिंह शहर में रह रहे अपने एक रिश्तेदार के घर आई हुई हैं। सोमवार को युवती अपने रिश्तेदार के साथ शहर के घोष मोड़ स्थित मिर्ची नामक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंची। जहां युवकों की भीड़ देखकर वह रेस्टोरेंट से बाहर निकलने लगी। इसी दौरान रेस्टोरेंट का एक कर्मी युवती से बाहर जाने की वजह पूछा। जिससे उक्त कर्मी के साथ उसका विवाद हो गया। इस विवाद के बाद युवती को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद युवती ने जमकर बवाल काटा। युवती ने थाना में आवेदन दिया है।
वहीं घटना को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मियों का कहना था कि युवती जिसके साथ आई थी उसी के साथ युवती का विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद युवती को पिटाई कर वह युवक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।।