गोपालगंज में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर खुद उतरे डीएम और एमपी
गोपालगंज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम और एसपी ने जहा लॉकडाउन के दौरान सड़क पर उतर कर लॉक डाउन का जायजा लिया। वही इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों की क्लास भी लगाई गई। इसके साथ ही बिना ई-पास के घूम रहे निजी वाहनों की भी जांच की गई।
डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। गोपालगंज में भी इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों में रहे और बेवजह घर से बाहर ना निकले। डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा से जुड़े दुकान को ही निर्धारित समय तक खोलने का निर्देश दिया गया है। सरकारी वाहन, स्वास्थ विभाग से जुड़े वाहन और निजी वाहनों को कुछ परमिशन के साथ छूट दी गई है। जो लोग अपने परिजनों को, बच्चों को एयरपोर्ट से या रेलवे स्टेशन से लाने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके पास में प्लेन का या ट्रेन का यात्री टिकट होना अनिवार्य है। डीएम ने कहा कि जिले के अंदर घूमने के लिए वाहनों का ई-पास अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्गत किया जाएगा। जबकि दूसरे जिलों के लिए डीएम के द्वारा ई पास निर्गत किया जाएगा। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे मास्क का अवश्य प्रयोग करें और इसके साथ ही लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।
डीएम एसपी ने शहर के कई चौक चौराहा का जायजा लिया और बे वजह घूम रहे लोगों के ऊपर लाठिया भी चटकाई गई। डीएम के अलावा थावे प्रखंड मुख्यालय, हथुआ, मीरगंज , माझा गढ़ में भी जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी आनंद कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। और जो लोग उल्लंघन करेंगे उन्हें खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।