गोपालगंज के बैकुंठपुर में जिला परिषद की पुर्व चेयरमैन उर्मिला देवी की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि
गोपालगंज जिला परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रह चुकी स्व० उर्मिला पांडेय की आठवीं पुण्यतिथि रविवार को बैकुंठपुर के खोरमपुर में जेपी सेनानी स्व अमरकांत पांडेय के आवास पर मनाई गई। जदयू के पूर्व जिला महासचिव अभय पांडेय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान जदयू के पूर्व जिला महासचिव अभय पांडेय ने उर्मिला पांडेय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की। कहा गया कि स्व० उर्मिला पांडेय एक कर्मठ एवं मृदुभाषी स्वभाव की महिला थी। वे सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को लेकर हमेशा मुखर रहती थीं। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं। उन्होंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में जिला में कई विकास कार्य किए।उनका स्वर्णिम कार्यकाल रहा। अपने कार्यकाल में उन्होंने जीविकापार्जन हेतु कई योजनाओं व प्रस्ताव की स्वीकृति दी। जिसका लाभ आज जिला के लोगों मिल रहा है। उनके असामयिक निधन से सामाजिक व राजनैतिक जगत में बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। आठवीं पुण्यतिथि पर मौजूद नेताओं ने पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए नमन किया।
मौके पर ब्रजेंद्र दुबे, श्रीअवतार सिंह, ललन पांडेय, डॉ प्रिंस कुमार, शीबू लाल, अनिरूद्ध सिंह, नईम मियां, श्रीभगवान शर्मा, सतेंद्र सिंह, नवीन पांडेय, संतोष दास, अंकेश पाठक, सुनिल यादव, टिंकू पांडेय, सुमित कुमार सिंह सहित कई जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।