गोपालगंज में रेलवे ढाला बंद करने से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
गोपालगंज में रेलवे ढाला बंद करने से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सेमरा रेलवे ढाला के पास ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना भी दिया.
ग्रामीणों का आरोप है की थावे के सेमरा ढाला के बंद होने से करीब आधा दर्जन गांवो के लोगो को थावे प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय में जाने के लिए दो किलोमीटर की ज्यादा दुरी तय करनी पड़ेगी.
दरअसल गोपालगंज से सीवान भाया थावे जब छोटी लाइन का परिचालन था. तब यहाँ सेमरा गांव के समीप रेलवे क्रासिंग था. जिससे इस इलाके के करीब आधा दर्जन गांवो के लोगो को आने जाने में सुविधा रहती थी. लेकिन अब अमान परिवर्तन कार्य के पूरा हो जाने के बाद थावे के उत्तर दिशा की तरफ पड़ने वाले इस रेलवे क्रासिंग को बंद कर इसे यहाँ से करीब 02 किलोमीटर दूर स्थानानतरित कर दिया गया है. जिसकी वजह से थावे प्रखंड के इन्दारवा , पखोपाली , सेमरा , राहिल शुकुलवा सहित आधा दर्जन गांवो के लोगो को प्रखंड और जिला मुख्यालय जाने के लिए अधिक दुरी तय करनी पड़ रही है. अपनी इसी मांगो लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों और बच्चो ने एक दिवसीय अनशन पर बैठकर धरना दिया.
ग्रामीणों ने कहा है की आगामी 07 अक्टूबर तक अगर रेल प्रशासन इस सेमरा ढाला को शुरू नहीं किया तो आसपास गांवो के सैकड़ो ग्रामीण यहाँ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे और जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी. तबतक उनका आन्दोलन जारी रहेगा.