गोपालगंज में प्रशिक्षु कार चालक ने दो लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौके पर मौत
गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक प्रशिक्षु कार चालक ने दो लोगों को रौंद दिया। जिससे कार की चपेट में आईं मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक कार को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। वहीं घटना स्थल से कार को जब्त कर पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी जवाहर राम की पत्नी मीरा देवी अपनी बेटी खुशी कुमारी के साथ मंगलवार की सुबह अपनी आवासीय झोपड़ी में बैठी हुई थी। इस दौरान तेज रफ्तार से चलाते हुए एक कार को चालक ने झोपड़ी पर चढ़ा दी। जिससे कार के नीचे दबकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव का ही कोई युवक कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान घटना घटित हुई। चालक घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाशी में जुट गई है।