गोपालगंज में परिवहन विभाग के द्वारा चलाया गया वाहन जांच अभियान, 90 हजार वसूला गया जुर्माना
गोपालगंज में आज परिवहन विभाग के द्वारा मास्क व परमीट जांच के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत 8 बसों से 90 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया।
बताया जाता है की कुचायकोट थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर आज शनिवार को स्पेशल ड्राइव के तहत वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दूसरे राज्यो से आने वाली गाडियो, बसों का परमीट जांच किया गया। वहीं गाडियों में सवार यात्रियों के मास्क की जांच की गई। जांच के दौरान बहुत यात्री बिना मास्क यात्रा करते पकड़े गए। जिसके बाद उन सभी यात्रिओ से जुर्माना वसूला गया। यह जांच अभियान परिवार विभाग के दौरान एमभीआई सुनील कुमार के नेतृत्व में चलाई गई।
एमवीआई सुनील कुमार ने बताया कि आज 8 गाडियो में मास्क व परमीट जांच किया गया। कई गाड़ियों में बिना मास्क यात्रा करते दर्जनों यात्री पाए गए। जिसके बाद जुर्माना के तहत 90 हजार रुपये वसूला गया।