गोपालगंज में नगर थाना में तैनात मुंशी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हार्ट अटैक से मौत की आशंका
गोपालगंज में नगर थाना में तैनात मुंशी की शनिवार को दिन में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। नगर थाना में तैनात मुंशी रंजीत सिंह आज शनिवार को दिन में जैसे ही नहाने के लिए बाथरुम में गये थे। जहां नहाने के दौरान वे फर्श पर गिर पड़े। ईलाज के लिए पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक आरा जिले का रहने वाला था। जो गोपालगंज नगर थाना में मुंशी के पद पर तैनात था। नगर थाना पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वही साथी पुलिस अधिकारियो और सहकर्मियों ने पुलिस लाईन में सलामी दी।
पुलिस मेंस एसोसिएशन गोपालगंज के अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाथरूम में नहाने के दौरान रंजीत कुमार सिंह गिर पड़े हैं। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक लग रहा है।