पूर्वी चंपारण में महिला की हत्या से गुस्साये गांववालों ने किया वाहन को आग के हवाले
बिहार के पूर्वी चंपारण में जमीन विवाद में पट्टेदारों द्वारा पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी गयी. घटना कल्याणपुर के बरवा महानंद गांव की है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण उतेजित हो उठे और चार आरोपियों को पकड़कर अपने कब्जे में कर लिया और आरोपियों की वैगनआर कार को आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कल्याणपुर, चकिया और केसरिया थाने की पुलिस लोगो को शांत कराने में जुटी है. गुस्साए गांववालों ने कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजय स्वरुप पर हत्या कराए जाने का आरोप लगाते हुए उनकी बर्खास्तगी की मांग की है. साथ ही हत्या में शामिल 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की भी मांग की.
बाद में चकिया डीएसपी, मोतिहारी एसपी ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटे है. फिलहाल अब भी कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.