कपिल शर्मा शो में नज़र आएंगी एडल्ट मूवीज में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस
कपिल की टीआरपी को गिरता देख शो के मेकर्स ने कपिल से कहा कि शो को वापस अपने ट्रैक पर लाने के लिए पूरी कोशिश करे या फिर शो को बंद किया जाए। वहीं कपिल भी पूरी प्रयास में लगे है शो वापस अपने प्लेटफार्म पर आ जाए।
खबरों की माने तो शो में नए एक्ट्रेस को लिए जाने की बात सामने आई है। एक्ट्रेस का नाम मोनिका कैस्टेलिनो है एक निजी वेबसाइट के अनुसार शो में एक्ट्रेस कामसुंदरी और नो मेन अलॉड जैसी एडल्ट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है।
शो में एक ग्लैमरस लड़की एक किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस मोनिका को ज्यादातर लोग कम ही जानते हैं। कपिल के फैमिली कॉमेडी शो में मोनिका एंट्री कराना इससे साफ है लोगों को शो की तरफ खींचने का एक जरिया हो सकता है।
शो को TRP की रेस में वापस लाने के लिए शो की पूरी टीम और राइटर्स अपनी सारी कोशिशों को आजमाने में लगे हुए हैं। कपिल और सुनील के झगड़े के बीच शो को काफी नुकासान हुआ है।