खुश हो जाइए, पुरानी अंगूरी भाभी की होने जा रही है वापसी
अंगूरी भाभी को आप टीवी पर जरूर मिस कर रहे होंगे। ऐसे बहुत ही कम किरदार होते हैं, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं। उनमें से ही एक किरदार अंगूरी भाभी का है, जिसके रूप में टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की छवि हमेशा बनी रहेगी। वैसे फिलहाल तो आप अंगूरी भाभी को मिस करना बंद कीजिए, क्योंकि जल्द ही उनकी टीवी पर वापसी होने जा रही है। वो भी ‘भाभी’ के रूप में ही।