सट्टेबाजी को मिल सकती है कानूनी मंजूरी, खेल मंत्रालय ने शुरू की कवायत
खेलों में सट्टेबाजी को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार ने इस तर्ज पर काम करना भी शुरू कर दिया है कि कैसे सट्टेबाजी को कानूनी तौर पर मान्यता दी जाए। इस विषय पर खेल मंत्रालय ने कैबिनेट के समक्ष एक प्रस्ताव को भी पेश किया है।
आपको बता दें कि जस्टिस आरएस लोढ़ा और मुकुल मुदगल ने भी खेलों में सट्टेबाजी को मान्यता दिए जाने की वकाकलत की थी जिसके बाद खेल मंत्रालय ने इस दिशा में अब संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं। कई खेल विशेषत्रों का मानना है कि भारत सरकार यूके की तर्ज पर खेलों में सट्टेबाजी को मान्यता दे सकती है। इससे मैच फिक्सिंग, स्पॉट फिक्सिंग, जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।
वहीं केंद्र सरकार ने देश में ऑनलाइन खेलों की सट्टेबाजी की संभावनाओं को तलाशने के लिए यूनाइटेड किंगडम से बातचीत शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यूके में ऑनलाइन खेल सट्टेबाजी को कानूनी दर्जा प्राप्त है। आईपीएल में मैच फिक्सिंग के बाद कई बार इस तरह की मांग उठ चुकी है कि खेलों में फिक्सिंग को कानूनी मान्यता दी जाए। अब देखना ये होगा कि सरकार इसे अमली जामा कब तक पहनाती है।