शिवहर

रोमांचक मैच मे मिश्रा क्रिकेट क्लब मे शिवहर क्रिकेट क्लब को हराया

शिवहर: इंटर क्लब अंडर 22 क्रिकेट का शुभारंभ नवाब हाई स्कूल मैदान ने हुआ | उद्घाटन नवाब हाई स्कूल के शिक्षक रजीव नयन सिंह ने बैटिग तथा नवीन कुमार बौलिंग करके किया |जिसके बाद मुख्य अतिथियो ने सभी खिलाड़ी से परिचय किया |शिवहर क्रिकेट क्लब के कप्तान आर्यन चौहान तथा मिश्रा क्रिकेट क्लब के कप्तान केशव कुमार थे |आज हुए पहले मैच मे मिश्रा क्रिकेट क्लब ने शिवहर क्रिक्रेट क्लब को 2 विकेट से पराजीत किया |टाँस जीतकर शिवहर क्रिकेट क्लब पहले बैटिग का फैसला किया और धुआधार शुरूआत करते हुए शुरू के आठ ओवर मे अपनी टीम के लिए 60 रन जोड़े | लेकिन उसके बाद बैलिंग पर स्पिनर के आते विकटो का पतन जो शुरू हुआ वो रूका नही और शिवहर क्रिकेट क्लब 16.2 ओवर मे आउट हो गयी टीम की तरफ से सबसे अधिक16 रन देवानंद कुमार ने बनाया | मिश्रा क्रिकेट क्लब ने अतरिक्त के रूप मे करीब 70 रन दिया | मिश्रा क्रिकेट के तरफ से पिन्टू कुमार ने 3 तथा राजेश गुप्ता,मुकुन्द प्रकाश मिश्र,तथा चंदन चौरसिया ने 2-2 विकेट लिया | 121 रन का पीछा करने उतरी मिश्रा क्रिकेट क्लब का शुरूआत बेहद खराब हुआ और टीम के 20 रन पर 2 विकेट गिर गयें थे | लेकिन उसके बाद आये राजेश गुप्ता 4 चौके तथा एक 6 के बदौलत नबाद 36 की पारी खेली |

मिश्रा किक्रिट क्लब के कप्तान केशव कुमार ने भी राजेश गुप्ता का भरपूर सहयोग किया | दोनो के बीच करीब 40 रन की साझेदारी हुई | इस दौरान बैटिंग करते समय राजेश गुप्ता को एक बाँल उनके चेहरे पर लगने से चेहरा लहू लुहान हो गया जिसके कारण खेल करीब 30 मिनट रूका रहा लेकिन बैडेज करा कर खेलना जारी रखा और 4 रन के साथ मिश्रा क्रिकेच संघ के विजेता बना दिए | उनके इस प्रदर्शन के कारण {2 विकेट और नबाद 36 रन के बदौलत मैन आँफ दी मैच चुना गया }मिश्रा क्रिकेट क्लब ने 20.5 ओवर मे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया | इसी के साथ मिश्रा क्रिकेट क्लब फाईनल मे पहुँच गया |मैच के दौरान शिवहर क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ सिंह,उपाध्यक्ष अमीत कुमार संयुक्त सचिव सत्यम कुमार कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत संघ सभी पदाधिकारी मौजूद थे | आज के एम्फायर जहाँगीर असरफ तथा अशोक चंद्रवंसी थे | कल स्टार क्रिकेट क्लब तथा कुशहर क्रिकेट क्लब के बीच होने वाले विजेता को 8 तारीख को मिश्र क्रिकेट क्लब से फाईनल खेलना होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!