बड़हरिया में अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी को गोली मार किया 90 हज़ार की लूट
सिवान ज़िले की बड़हरिया थाना अन्तर्गत हाथीगाई गाँव में अपराधियों ने बंधन बैंक के एक कर्मचारी जिनका नाम सूरज बताया जा रहा है को गोली मार कर लगभग 90,000 रुपय के साथ बैग के और उनका मोबाइल छिन कर फ़रार हो गये ।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अपराधी 3 की संख्या में ब्लू रंग की हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल से थे। अपराधीयों के गोली चलाने के बाद भागने के क्रम में एक ज़िंदा कारतूस भी गिर गया था जो बड़हरिया पुलिस को ग्रामीणों ने सौंप दिया। घटना को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधियों को हथिगाई गाँव के एक नवयुवक ने रोकना चाहा तो अपराधियों ने उस पर भी गोली चलना चाहा लेकिन गोली नहीं चला ।