सिवान में प्रेमी ने धोखा खाने पर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी
प्यार में धोखा खाया प्रेमी क्या नहीं कर गुजरता है कभी खुद को गम से पीछा छुड़ाने के लिए शराब के बोतल में खुद को रमा लेता है तो कभी कभी देवदास बन प्यार को याद करता रहता है. पर हर प्रेमी ऐसा नही होता है एक ऐसा ही घटना है जहां प्यार के नाम पर साथ जीने मरने की कसमे खाने वाले प्रेमी ने धोखा खाने पर एक बहुत ही खतरनाक कदम उठा डाला.
बुधवार को अपनी प्रेमिका को गोली मार दी, प्रेमिका की गलती बस इतनी थी की उसके घर वालों ने उसकी शादी कही दूसरे जगह तय कर दी थी. यह घटना बिहार के सीवान जिले के नवतन थाना क्षेत्र के शाहपुर के मठिया गांव की है. घटना के बारे में बाते जाता है की युवती का प्रेम प्रसंग पिछले कुछ वर्षो से अपने ही गावं के युवक के साथ चल रहा था. जैसे ही इस बात की भनक युवती के घर बालो को लगी, उसके घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.
जैसे ही प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने की खबर उसे मिली खफा प्रेमी ने बुधवार सुबह उसे मिलने के बहाने से बुलाया फिर गोली मार दी. वैसे युवती की किस्स्मत अच्छी थी की गोली उसके सर को छूते हुए गुजर गयी. हालांकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी है घायल युवती को इलाज के लिए सिवान के सदर अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अभी घटना के सही कारनों की जांच कर रही है लेकिन घटना के सही कारणों का अब तक पता नही चला है.