सिवान के बडहरिया से एक बच्चा तीन दिन से लापता, कोई सुराग नहीं
सिवान: सिवान जिले के बडहरिया थाना से एक बच्चा गुम हो गया है .जो की पिछले ३० घंटो से लापता है. यह बच्चा सिवान जिला के बडहरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव निवासी मदन चौरसिया का 7 वर्षीय पुत्र अमित कुमार चौरसिया है.
बताया जा रहा है की दिनांक 05.02.2017 दिन शनिवार की रात से यह बच्चा गायब है. पहले घरवालो द्वारा यह आशंका जताई जा रही थी की बच्चा यही कही होगा थोड़ी देर में आ जायेगा . जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो इसके घरवाले ने उसे ढूढना शुरू किया पर वो नहीं मिला. कल रविवार की शाम ये लोग बडहरिया थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस द्वारा अभी तक कोई कारवाई नहीं कर पाई है. थाना प्रभारी का कहना है की अभी जांच चल रही है और अभी तक कोई सुराग प्राप्त नहीं हुआ है. वही घरवालो का कहना है की पुलिस का रवैया उदासीन है और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभी तक थाने से इस मामले को लेकर कोई भी हमारे घर नहीं पंहुचा. बच्चे की माँ एवं पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है .