कानपुर के बाद अब मुंबई में रेल हादसा, लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं
देश में लग रहा है कि रेल हादसों की बाढ़ आ गई है, कानपुर के बाद आज सुबह मुंबई में सेंट्रल रेलवे रूट पर कुर्ला-अंबरनाथ लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये हादसा विठलवाडी स्टेशन पर हुआ। सुबह पांच बजे हुए इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हादसे के चलते कल्याण से करजत के बीच लोकल रेल सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गई है।
सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी है। सेंट्रल रूट की रेल सेवा बाधित होने के चलते बड़ी संख्या में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है पटरी में आई दरार के चलते ये हादसा हुआ। घटना स्थल पर रेलवे के सभी बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं। कल्याण-डोम्बिवली प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई हैं।
इससे पूर्व बुधवार को कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ था जहां अजमेर-सियालदह ट्रेन के 15 डब्बे पटरी से उतर गए थे। इतना ही नहीं लगभग सवा महीना पहले ही 20 नवंबर की रात को लगभग 3:00 बजे इसी जिले के पुखरायां में भी मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, और 150 से ज़्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए थे। बार-बार हो रहे रेल हादसों से रेलवे पर सवाल उठना लाजमी