बिहार

जमुई में महावीर की ऐतिहासिक मूर्ति बरामद

पिछले दिनों चोरी हुई भगवान् महावीर की ऐतिहासिक मूर्ति मिल गयी है. मूर्ति को आज सुबह जमुई के ही अलीगंज प्रखंड के हुसैनगंज गांव के पास से बरामद किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2600 साल पुरानी बताई जा रही यह ऐतिहासिक मूर्ति आज सुबह बोरे में बंद कर फेंकी गई मिली. इसे सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और फिर पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंचे जमुई एसपी जयकांत के लिए भी यह बड़ी राहत की खबर थी.

ज्ञात हो कि हफ्ते भर पहले ही जमुई के खैरा इलाके से भगवान महावीर की इस अति प्राचीन मूर्ति की चोरी की खबर से राज्य सहित देशभर में सनसनी फ़ैल गयी थी. मामले में हंगामा बढ़ता देख सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए सीबीआई जांच की भी सिफारिश कर दी थी.

हालांकि जानकारों का मानना है कि मूर्ति की बरामदगी के पीछे एसपी जयकांत की बड़ी भूमिका है. सीबीआई द्वारा छानबीन शुरू किया जाने के बाद भी जमुई पुलिस ने सक्रियता नहीं छोड़ी थी. स्थानीय पुलिस घटना के पीछे लोकल गिरोहों का ही हाथ मान कर चल रही थी.

घटना के बाद प्रशासन की सरगर्मी बढती देख लोकल चोरों द्वारा फिलहाल मूर्ति को छिपाकर रखने का इरादा था. कुछ दिनों बाद मामले के ठंडा पड़ने पर इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने की संभावना थी. बताया जा रहा है कि इस ऐतिहासिक प्रतिमा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों-अरबों में हो सकती थी.

चोरों के इसी इरादे को भांपकर पुलिस ने जिले की स्‍थानीय गिरोहों पर दबिश बढ़ा दी थी. जिसका फलस्वरूप आज मूर्ति बरामद की जा सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!