देश

विदेश में रह रहें प्रवासी भारतीयों ने पुराने प्रतिबंधित नोटों को बदलने की अवधि बढ़ाने की मांग

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 26 लाख लोगों ने प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिये 500 और 1,000 रुपये के प्रतिबंधित नोट जमा करने की अवधि बढ़ाये जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि वह इस अल्प अवधि में नोट बदलने के लिये भारत जाने में सक्षम नहीं हैं। भाषा की खबर के अनुसार, इन नोटों को बदलने या जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर करीब आने के बीच उन्होंने यह मांग की।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार समुदाय के सदस्यों ने इस बात पर चिंता जतायी कि भारत सरकार ने प्रवासी भारतीयों के लिये किसी भी प्रकार की राहत की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकार को अवैध नोटों को बदलने के लिये या तो 30 दिसंबर की समयसीमा बढ़ानी चाहिए या संयुक्त अरम अमीरात में ही इसे बदलने की व्यवस्था करानी चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को विमुद्रीकरण का ऐलान किया जिसके बाद 500 और 1000 रुपए के तत्कालीन नोटों को अवैध करार दिया गया था। कालेधन की धरपकड़ के लिए यह फैसला लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!