गोपालगंज में जमीनी विवाद में दो पक्ष में हुई मार पिट, 9 लोग घायल
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोला गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर चला लाठी डांटा जिससे एक ही परिवार के कई महिला समेत 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन सभी का इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के गोसाई टोला गाँव के निवासी चन्द्र किशोर का इसी गाँव में खेत है जिससे दुसरे पक्ष के लोग जबरन जोत रहे थे. मना करने पर दुसरे पक्ष के लोगो ने चन्द्र किशोरे समेत इनके परिवार के महिला समेत कुल 9 लोगों की जब कर पिटाई कर दी जिससे सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायल अवस्था में सभी परिवार वाले सदर अस्पताल गोपालगंज में पहुँच अपना इलाज करवाया. घायल चन्द्र किशोर की माने तो उन्हें पहले से ही अंदेशा था की दुसरे पक्ष के लोग उनपर कभी भी जानलेवा हमला कर सकते है इसके लिए उन्होंने बीते 3 दिसम्बर को पुलिस को इसकी सुचना दी थी लेकिन पुलिस ने इनके शिकायात को नज़र अंदाज़ कर दिया और आखिर कार चन्द्र किशोर का अंदेशा सही साबित हुवा जिसके फलस्वरूप उनके परिवार के 9 लोग आज अस्पताल में भर्ती है. घायल चन्द्र किशोर अनुसार घटना के बाद भी पुलिस घटना की प्राथमिक दर्ज करने में आना-कानी कर रही है.
सवाल यह खड़ा होता है की घायलो की बात अगर सच माने तो आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है की पुलिस करवाई करने में आना कानी कर रही है.