गोपालगंज के फुलवरिया में राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जलाया पुतला
गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र में राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया. आप को बता दे की फुलवरिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैत्रिक गाँव है.
पुतला दहन का नेतृत्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई स्व गुलाब प्रसाद यादव के पुत्र व राजद के युवा नेता नितीश कुमार कर रहे थे. नितीश कुमार नोटबंदी का विरोध जताते हुए कहा की ये निर्णय पूरी तरह से गरीब विरोधी निर्णय है. जिससे सिर्फ और सिर्फ गरीबो को परिशानी हुई है ना की किसी बड़े साहूकार को. गरीब किसान नोटबंदी से इस कदर परेशान है की ना ही वो खेती कर सकते है और ना ही किसी प्रकार का कोई भी कार्य करने में वो समर्थ है. हालात इस कदर बद से बत्तर हो गई है की अपने खेतो में उपजाए हुए सब्जियों को किसी भी औने पौने कीमत पर बेचने के लिए वो मजबूर हो गए है. उन्होंने ये भी कहा की किसान अपने अपने खेत छोड़ कर बैंकों के लाइन में धक्के खा रहे है.