आवाज टाइम्स के खबर का असर, गोपालगंज आपदा प्रबंधन कार्यालय के बड़ा बाबू निलम्बित
गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने आवाज टाइम्स के खबर को देख कर आपदा प्रबंधन के बड़ा बाबू को किया निलंबित। आवाज टाइम्स ने 7 दिसंबर 2016 को पुनर्वास के नाम पर आपदा विभाग के कर्मचारी की घूसखोरी को किया था उजागर, महज 4 दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी ने की कार्रवाई। बता दे की गोपालगंज के आपदा विभाग कार्यालय का कर्मचारी बड़ा बाबू विपिन बिहारी प्रसाद कई लोगो से पुनर्वास के लिए चार से पांच लाख रूपये लाभ दिलाने के नाम पर 10000 रुपया लेता था घुस ।
जब 7 दिसंबर 2016 को पीड़िता 60 वर्षीय जितेंद्र बर्नवाल की पत्नी की मुलाकात आवाज टाइम्स की टीम से हुवा तो वो पीड़ित महिला फफक फफक कर रोने लगी और अपनी आपबीती बताने लगी, आपदा विभाग कार्यालय का बड़ा बाबू 6 मिहिना पहले ही 10000 रुपया ले लिए है। रोज आज कल करते है अब तक न तो पुनर्वास के लिए राशि मिली न ही हमारे द्वारा दिया गया राशि। हम लोग अपना रुपया भी मांग रहे है तो वो नहीं दे रहे है, साथ में और भी पीड़ित लोग थे। जितेंद्र बर्नवाल जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित भितभेरवा गांव के निवासी है।
इस बात की जानकारी आपदा विभाग के कार्यालय पहुच कर जब अधिकारी को दी गयी तो अधिकारी कैमरे के सामने आने से तो इंकार कर दिए और कहा की ये इसके लिए छोटी बात है इससे भी बड़ा बड़ा काम वो करता रहता है। जरा देखिये तो अधिकारी को ये 10000 रूपये घुस में लेना छोटा काम लगता है तो फिर इनके नजर में बड़ा काम क्या है ? अधिकारी उसपे कार्रवाई करने के बजाय उसकी करतूतों का बखान कर रहे थे। एक सवालिया निशान ये भी उठता है कि विगत कई महीनो से विपिन बिहारी प्रसाद द्वारा पुनर्वास के नाम पर रुपया लिया जा रहा था तो क्या वो अकेले था कि विभाग के अधिकारी भी इस ठगी में संलिप्त है।
बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो उसका अंत होता है, यही हुवा विपिन बिहारी प्रसाद के साथ। आज विपिन बिहारी प्रसाद को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने निलंबित कर दिया।
सम्बंधित पूर्व ख़बर पड़ने के लिए क्लिक करे : गोपालगंज में आपदा विभाग के कर्मचारी ने पुनर्वास के नाम पर की हजारो की ठगी, पीड़ित परेशान