गोपालगंज

गोपालगंज में आपदा विभाग के कर्मचारी ने पुनर्वास के नाम पर की हजारो की ठगी, पीड़ित परेशान

गोपालगंज जिले के आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यालय में बड़ा बाबु विपिन बिहारी प्रसाद ने कई लोगों से पुनर्वास के नाम रुपया लेने का मामला प्रकाश में आया है, पुनर्वास के नाम पर घुस में अधिकारी विपिन बिहारी प्रसाद 10000 रुपया लेता है|

गोपालगंज के यादोपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय भितभेरवा गाव की पीड़ित महिला का रो रो कर बुरा हाल है | भितभेरवा गाव जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है | भितभेरावा गाव की वरिस्ट नागरिक जिदेंद्र बर्नवाल और उनकी पत्नी बिगद 6 माह से जिला आपदा विभाग के कार्यालय का चकर लगाते लगते थक चुके है इनके सब्र का बाध उस समय टूट गया जब आवाज टाइम्स की टीम से पीडिता की मुलाकात हो गयी| पीडिता फफक फफक कर रोने लगी और बताई की अगस्त महीने में ही बड़ा बाबु विपिन के द्वारा पुनर्वास के लिए सरकार से लाभ दिलवाने की बात कह कर 10000 रुपया ले लिया गया और पिछले कई महीनों से जब हम लोग आते है तो आज कल कह कर घर भेज देते है, पुनर्वास के नाम पर लाभ की राशी तो दूर की बात है वो हम लोगों का भी 10000 रुपया वापस नहीं कर रहे है | पीडिता का बयान कैमरे में कैद है |

वही दूसरी तरफ हमारी टीम जब आपदा प्रबंधन के कार्यालय पहुच कर अधिकारी से इस मामले में बात की तो अधिकारी कैमरे के सामने आने से इंकार करते हुए कहा की ये उसके लिए छोटा काम है येसा वो बहुतो बार कर चूका है | लेकिन  सवालिया निशान उठता है की अधिकारी गण के जानने के बाद भी उनके नाक के निचे कर्मचारी द्वारा ऐसा ठगी व घूसखोरी का काम किया जा रहा है |

जहा एक तरफ केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक गरीबो, पीडितो व जरुरतमंदो के लिए एक से बढ़ हर एक परियोजनाये ला रही है वही समाज में एसे भ्रस्ट कर्मचारियों के ठगी के कारण समाज में बेवस लोगों को चूसा जा रहा है|

One thought on “गोपालगंज में आपदा विभाग के कर्मचारी ने पुनर्वास के नाम पर की हजारो की ठगी, पीड़ित परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!