रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से बरामद हुए 35 लाख रुपए के पुराने नोट
मोदी सरकार द्वारा पुराने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाने के बाद से ही कालाधन रखने वालो की नींद हराम हो चुकी है। नोटबंदी के बाद अब कालाधन रखने के सभी बंद हो चुके रास्तों को देखते हुए अरबपतियों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। शायद यही वजह है कि जिन नोटों को कालाधन रखने वाले लोग कभी सहेज कर रखते थे आज उन्हीं नोटों को कोई पूछने वाला नहीं है। नोट बंदी के बाद कभी पुराने नोट झाड़ियों में पड़े मिले तो कभी पानी में बहते हुए। पुराने नोटों का मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रेलवे पुलिस ने रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से मंगलवार को इंजन की बगल वाली बोगी से एक लावारिश बैग में 35 लाख के पुराने नोट और 14 अवैध शराब की बोतलें भी बरामद की है।
रेलवे के एसपी जीतेंद्र मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक बरामद किए गए सभी नोट 500 और 1000 के हैं।
इतनी बड़ी संख्या में नोटों से भरा बैग ट्रेन में कैसे आया इस बात का पता लगाने के लिए रेलवे पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ये भी मान रही है कि चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए कोई शख्स ये बैग छोड़कर भाग गया होगा। रेलवे पुलिस को ये सफलता गया स्टेशन पर मिली, वहीं रेलवे पुलिस ने इस मामले के बाद रूट पर पढ़ने वाले सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है।