गोपालगंज के इंदरवा गांव में पटाखा के साथ खेलने में 5 बच्चे बुरी तरह झुलसे, पटना हुए रेफर
गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव में आई बारात में छोड़े हुए पटाखा के साथ खेलने के क्रम में 5 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. घायल सभी बच्चो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी बच्चों को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी मो० जमील मास्टर के घर उनकी नतनी की शादी थी. उन्ही के यहाँ सिवान जिला के बडहरिया थाना क्षेत्र के पहारपुर से बरात आई थी. बारातियों ने काफ़ी मात्र में पटाखा छोड़ा था. इसी क्रम में कुछ स्थानीय बच्चो ने छोड़े हुए पटाखा के साथ खेलने लगे. खेलने के ही क्रम में बुझा हुवा पटाखा फिल से फटने लगा. जिससे गाँव के 5 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. सभी बच्चो को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया गया. जहाँ बच्चो के स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी बच्चो को पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल बच्चो की पहचान इंदरवा गाँव के निवासी असलम मिया के पुत्र इरफ़ान, उस्मान मियाँ के पुत्र फरहान, मोहम्मद मीर युनुस के पुत्र तनवीर, शौकत के पुत्र फैज़ल, मोहम्मद आरिफ के पुत्र अफताब के रूप के की गयी है.