किशनगंज में दिखा ‘जंगलराज’ का चेहरा
राज्य में नई सरकार बनने के बाद से जिस कथित जंगलराज की बात की जा रही थी उसका एक चेहरा किशनगंज में देखने को मिल गया. सड़क दुर्घटना के बाद देर से पहुंचे पुलिसकर्मियों को गुस्साये लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
घटना बिहार-बंगाल सीमा के पास कोचाधामन के रामपुर की है जहां सुबह ही एक ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. आरोप है कि घटना के दो घंटे तक भी पुलिस का कोई अता-पता नहीं था. इस बीच आक्रोशित लोगों ने उक्त ट्रक में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया.
इस आगजनी के करीब दो घंटे बाद जब पुलिस की टीम वहां पहुंची और ट्रक की आग बुझाने के बाद हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया तो लोगों का गुस्सा और भड़क गया. इसके बाद भीड़ ने पुलिस की गाडी को आग लगा दिया और कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
बाद में घटनास्थल पर पहुंचे एसड़ीपीओ को भी भीड़ ने पत्थर मारकर घायल कर दिया. जिसके प्रतिक्रिया स्वरुप पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग के साथ आँसू गैस के गोले भी चलाये गए.
इससे पहले आज दोपहर स्कूली बच्चों को ले जा रही बोलेरो गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. इस दर्दनाक घटना में अब तक बोलेरो चालक समेत सात बच्चों की मौत की खबर है जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृतक किशनगंज के ही रहनेवाले हैं. सरकार ने उनके लिए 4-4 लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है.
इलाके में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.