बिहार

बिहार टेट : आज से शुरू हुवा ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा 11 जून को

बिहार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)  के लिए आवेदन की  प्रक्रिया कल यानि 6 अप्रैल से शुरू होगी. एग्जाम के लिए  इस बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है. इस बार सिर्फ टीचर ट्रेंड ही आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड के अनुसार एसटीईटी की तिथि भी जल्द घोषित कर दी जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा. आगामी 11 जून 2017 (रविवार) को बिहार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा.

बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड ने बारकोडेड उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. बोर्ड द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी बनाने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा.

टेट एग्जाम शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारंभ की तिथि : 6 अप्रैल 2017

ऑनलाइन फॉर्म और ई-चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल 2017

एसबीआई ब्रांच शुल्क जमा करने की अंति तिथि : 27 अप्रैल 2017

ऑन लाइन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि :  28 अप्रैल 2107

परीक्षा आयोजन की तिथि : 11 जून 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!