जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर आज से शुर, इन तरह से ले सकते हैं सिम
आज से रिलायंस जियो का नया ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ शुरू हो रहा है। इस ऑफर का फायदा सबसे पहले नए यूजर्स को मिलेगा। यानी आज से जो यूजर्स जियो सिम खरीदते हैं उन्हें इस ऑफर के तहत फ्री 4G इंटरनेट, फ्री कॉलिंग, फ्री वॉइस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा दी जाएगी।
इतना ही नहीं, ये ऑफर 31 मार्च, 2017 तक जारी रहेगा। यानी नए जियो यूजर्स पूरे 4 महीने तक जियो सिम पर सभी तरह की सर्विस फ्री ले पाएंगे।
वहीं, 1 जनवरी से ये ऑफर पुराने यूजर्स के लिए भी शुरू हो जाएगी। इस नए ऑफर में जियो सिम कैसे मिलेगी, ये जानिए.
Jio ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर में यूजर को सिम लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स देने के साथ KYC प्रॉसेस को पूरा करना होगा। इस प्रॉसेस के बाद ही आपकी जियो सिम शुरू होगी।
सबसे पहले कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) भरना होगा, ईद प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो, ऐड्रेस प्रूफ (इलेक्ट्रिसिटी बिल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) भी दिए जा सकते हैं।