रिलायंस जियो से टक्कर के लिए एयरटेल लाया फ्री कॉलिंग प्लान
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने रिलायंस जियो के प्लान को कड़ी टक्कर देते हुए देश भर में फ्री वॉयस कॉल और डाटा वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 145 रुपये की शुरुआती कीमत वाला पैक पेश किया है जिसमें लोकल एसटीडी फ्री कॉल के साथ ही 300MB फ्री 4G डाटा मिलेगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो का शुरुआती प्लान 149 रुपये है जिसमें भी 300MB 4जी डाटा है। इस पैक में 50MB डाटा एक्सट्रा मिलेगा जिससे सोशल मीडिया और इंटरनेट सर्फिंग के लिए यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा एयरटेल ने एक 345 रुपये का भी प्रीपेड पैक लॉन्च किया है जिसके तहत किसी भी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी. इस पैक में 1GB 4G डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में 50MB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया गया है जिसे वेब सर्फिंग और सोशल मीडिया के लिए यूज किया जा सकेगा।
145 और 345 रुपये वाले प्रीपेड पैक्स की वैलिडिटी 28 दिन की है। हालांकि इन पैक्स कीमतें अलग अलग सर्कल के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने वेलकम ऑफर की डेट बढ़ाते हुए मार्च तक कर दिया है। ऐसे में एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री कॉलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है।
भारती एयरटेल इंडिया और साउथ एशिया के मार्केट ऑपरेशन डायरेक्ट अजय पूरी ने कहा है , ‘कस्टमर्स को बेहतरीन बंडल ऑफर देने की यह दूसरी पहल है जिसमें उन्हें जबरदरस्त नेटवर्क से फायदा मिलेगा।’